Tuesday, 3 May 2016
सफर के दौरान
बस, ट्रेन में सफर के दौरान अक्सर देखने में आता है कि माता-पिता अपने बच्चों को खिड़की के पास खड़ा कर देते हैं, बच्चे या तो हाथ बाहर निकालते है या बाहर झांककर देखते हैं, जो कभी खतरनाक भी हो सकता है। कोई दुर्घटना होने पर लापरवाही हमारी होते हुए भी हम सामने वाले को इसका दोषी बताते हैं.... ऐसा क्यों? हमें सफर के दौरान हमेशा सावधानी बरतना चाहिए, और अगर किसी को देखे तो चुप ना बैठे उन्हें भी समझाएं कि वो ऐसा न करें।जोड़ी बनी रहे...
खबरों के अनुसार छोटे पर्दे के हिट शो चक्रवर्ती अशोक सम्राट में अशोक की भूमिका में नजर आने वाले मोहित रैना एक बार फिर अपनी गर्ल फ्रेंड मौनी रॉय के साथ काम करना चाहते हैं। मोहित रैना का कहना है कि मौनी रॉय के साथ उनका तालमेल अच्छा रहा है और अगर मौका मिलता है तो वह उनके साथ फिर काम करना पसंद करेंगे। मोहित ने 2011 में टीवी सीरियल देवों के देव महादेव में शिव की भूमिका की थी जिसमें उनके साथ मौनी ने भी काम किया था। वैसे मौनी अभी नागिन सीरियल के चलते इंडस्ट्री में छाईं हुई हैं।सूत्रों के मुताबिक नागिन में मौनी के को-स्टार अर्जुन बिजलानी संग बढ़ रही नजदीकियों के कारण मौनी और मोहित में कई झगड़े भी हो रहे हैं। ऐसे में मोहित का यह कहना कि उन्हें फिर से मौनी के साथ काम करना अच्छा लगेगा, यह बात दोनों के फैन्स के लिए अच्छी खुशखबरी है। मेरी तो ईश्वर से यही कामना है कि आप दोनों की जोड़ी भोलेनाथ की कृपा से सच में बन जाए। खोया हुआ प्यार जिसे मिलता है वो खुशनसीब होता है।
Sunday, 17 April 2016
कब सुधरेंगे हम?

Friday, 15 April 2016
जंगल बुक और कलाकारों की आवाज
जंगलों में रहने वाले एक लड़के की कहानी पर आधारित जंगल बुक देखते वक्त जब शेर खान पहली बार पर्दे पर आता है और नाना पाटेकर की आवाज कानों में पड़ती है तब थोड़ी देर के लिए ही सही आप दहशत में आ जाते हैं। शेरखान के रूप में नाना की आवाज दमदार लगती है। जंगल बुक के हिंदी वर्जन में सभी कलाकारों की आवाजों ने फिल्म में जान डाल दी है। सूत्रों के अनुसार फिल्म की बॉक्स ऑफिस कमाई में मूल अंग्रेजी संस्करण से ज्यादा बड़ा योगदान डबिंग वर्जन का है।शेरखान के अलावा पंजाबी बल्लू भालू की आवाज में इरफान खान को सुनकर उनकी कला के मुरीद हो जाएंगें। वहीं बघीरा की आवाज में गंभीरता लाने का काम ओम पुरी ने बखूबी निभाया हैं, वहीं चंद मिनटों के लिए का (अजगर) की आवाज में प्रियंका चोपड़ा सम्मोहित कर देती हैं।
फिल्म में अच्छे खाने और जिंदगी से प्यार करने वाले बल्लू भालू सबसे ज्यादा पसंद आया, बल्लू को शहद बहुत पसंद है और वह मोगली के जुगाड़ से काफी शहद इकट्ठा भी कर लेता है। मोगली के किरदार में नील सेठी की काफी मेहनत झलकती है।
Subscribe to:
Posts (Atom)