
Sunday, 17 April 2016
कब सुधरेंगे हम?

Friday, 15 April 2016
जंगल बुक और कलाकारों की आवाज
जंगलों में रहने वाले एक लड़के की कहानी पर आधारित जंगल बुक देखते वक्त जब शेर खान पहली बार पर्दे पर आता है और नाना पाटेकर की आवाज कानों में पड़ती है तब थोड़ी देर के लिए ही सही आप दहशत में आ जाते हैं। शेरखान के रूप में नाना की आवाज दमदार लगती है। जंगल बुक के हिंदी वर्जन में सभी कलाकारों की आवाजों ने फिल्म में जान डाल दी है। सूत्रों के अनुसार फिल्म की बॉक्स ऑफिस कमाई में मूल अंग्रेजी संस्करण से ज्यादा बड़ा योगदान डबिंग वर्जन का है।शेरखान के अलावा पंजाबी बल्लू भालू की आवाज में इरफान खान को सुनकर उनकी कला के मुरीद हो जाएंगें। वहीं बघीरा की आवाज में गंभीरता लाने का काम ओम पुरी ने बखूबी निभाया हैं, वहीं चंद मिनटों के लिए का (अजगर) की आवाज में प्रियंका चोपड़ा सम्मोहित कर देती हैं।
फिल्म में अच्छे खाने और जिंदगी से प्यार करने वाले बल्लू भालू सबसे ज्यादा पसंद आया, बल्लू को शहद बहुत पसंद है और वह मोगली के जुगाड़ से काफी शहद इकट्ठा भी कर लेता है। मोगली के किरदार में नील सेठी की काफी मेहनत झलकती है।
Subscribe to:
Posts (Atom)